Farrukhabad1

May 27 2023, 19:39

*शिक्षामित्र ने कर्जदारों की प्रताड़ना से दुखी हो की आत्महत्या*


फर्रुखाबाद- कर्जदारों की प्रताड़ना से दुखी होकर शिक्षामित्र अजीत सोलंकी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव लखरोआ निवासी 45 वर्षीय अजीत सिंह सोलंकी ने कर्जेदारों से परेशान होकर यह कदम उठाया है। उन्होंने गांव के बाहर कश्मीर सिंह यादव के खेत में खड़े पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ग्रामीणों ने अजीत को लटका देखकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। अजीत सिंह प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में शिक्षामित्र थे। उनकी मौत पर पत्नी शीला मां कृष्णा देवी आदि परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अजीत के 17 वर्षीय पुत्र लकी एवं 10 वर्षीय पुत्र लव तथा दो मुस्कान व पलक दो पुत्रियां हैं मुस्कान की शादी हो चुकी है।

पुत्र लव ने बताया कि पिता काफी दिनों से मानसिक रुप से परेशान थे और वह किसी से कुछ भी नहीं कह पा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। बताते हैं कि शिक्षामित्र पर काफी कर्जा था और कर्जदार आए दिन रुपयों को लेकर परेशान करते थे।

Farrukhabad1

May 27 2023, 18:10

*डीएम ने वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खोदने के दिए निर्देश*


फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने सभी सम्बंधित विभागों को ससमय गढ़ा खुदवाने का निर्देश दिया। वृक्षारोपण के साथ साथ पौधे कैसे जीवित रहे इसके लिए बेहतर तैयारी की जाए। बीते वर्ष लगाए गए पौधों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराए वन विभाग। स्वस्थ/ बड़े पौधों से वृक्षारोपण कराया जाए। गौशालाओ में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा डीएम ने सभी गौशालाओं में ग्रीन बैल्ट तैयार का भी निर्देश दिया।उन्होंने क।आ कि सभी गौशालाओं में जगह चिन्हित कर गड्ढा खुदवाकर जिप्सम डलवाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 27 2023, 18:09

*डीएम ने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतें तत्काल निस्तारित करने का दिया निर्देश*


फर्रुखाबाद- समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को अधिकारी गंभीरता के लिए और उनका समय पर निस्तारण करें। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली सदर थाना कादरी गेट व थाना मऊदरवाजा में जनसमस्याओं को सुना गया एवं प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

डीएम ने कहा कि यदि भूमि संबंधित शिकायतें भू राजस्व निरीक्षक के मौके पर जाकर सत्यापन करने के बाद ही निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामले गंभीरता से ले जाएं और पूरी पड़ताल करने के बाद निस्तारण किया जाए l

Farrukhabad1

May 26 2023, 19:02

*डीएम ने जनधन खाता खोलने के बैंकों को दिए बड़े निर्देश*


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। आईसीआईसीआई एवं एक्सिस बैंक को प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के निर्देश दिए।

प्राइवेट बैंक सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए हेल्प डेस्क खोले। किसान क्रेडिट कार्ड/ फसली ऋण योजना के अंतर्गत केनरा बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि काम नहीं कर रही है। बैठक में देखा गया कि प्राइवेट बैंको द्वारा सरकारी योजनाओं में रुचि नहीं ली जा रही है।

सभी बैंकों को केंद्र/ प्रदेश सरकार की योजनाओं में मन से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसानों द्वारा बताया गया कि बैंको द्वारा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जा रहा है या उनको परेशान किया जा रहा है तो कार्यवाही की जाएगी। ऋण आवेदनों को अनावश्यक अधिक समय तक लंबित ना रखा जाए। बैठक में विधायक अमृतपुर,विधायक भोजपुर, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 26 2023, 19:01

*दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पीट पीटकर मार डाला*


मोहम्मदाबाद l अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर

कस्बा मोहम्मदाबाद के कृष्ण बलराम नगर निवासी पति अरुण कुमार ने अपनी 23 वर्षी पत्नी पूजा को पीट पीट कर मार डाला डाला।

परिजनों ने बताया कि पति अरुण व उनका भाई वरुण तथा माता कुसमा देवी ने 5 लाख रूपए तथा एक चार पहिया की गाड़ी मांग रहे थे जिसको पूरा करने में सामर्थ नहीं थी l ईसको लेकर आए दिन वो पूजा के साथ मार पीट करते थे। रात्रि के समय गांव में ही बिहाई बुआ ने सूचना दी की पूजा को जान से मार दिया गया है तब परिजन ने 112 पर सूचना दी। मौके पर 112 पहुंची ।

जिसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके से पूजा के ससुराल वाले घर से भाग गए थे। पूजा की शादी मई 2018 में हुई थी। पिता जबर सिंह ने बताया कि आए दिन पुत्री के साथ मारपीट किया करते थे। जिसका मुकदमा कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

Farrukhabad1

May 26 2023, 18:57

*आँगनबाड़ी व सहायिका ने की ग्रीष्म कालीन अवकाश की मांग*


फर्रुखाबाद l आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शुक्रवार को। कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में ज्ञापन सौंपा है l

संघ की जिलाध्यक्ष मधुशाला गंगवार ने कहा कि बेसिक विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश जिला प्रशासन द्वारा घोषित हो चुका है। और अन्य जिलों में भी आंगनबाडी का अवकाश घोषित किया जा चुका है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित होने वाले 3 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को भी ग्रीष्मकालीन सत्र में तेज धूप एवं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जनपद में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर भी 20 मई 2023 से 15 जून 2023 तक का अवकाश घोषित हो चुका है।

आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते है एवं वहां पर तेज धूप एवं गर्मी से बचाव के लिए कोई साधन नहीं है। जिससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। हम आंगनवाड़ी lराशन वितरण टीकाकरण आदि अपना काम शुचारु रूप से करते रहेंगे।

इस मौके पर मधुवाला गंगवार, जिलाध्यक्ष आन माझे कर्मचारी एवं सहायिकाजिला महमन्त्री रेनू शर्मा ममता दीक्षित रेश राजपूत तृप्ती राखेर राजेशकुमारी राधा राठौर विजय लक्ष्मी सीता देवी मौजूद रही l

Farrukhabad1

May 26 2023, 18:56

*दो दरोगा 9 पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट,पीड़ित की कोर्ट में दायर याचिका पर हुई सुनवाई*


फर्रुखाबाद l जाटव बिरादरी की छात्रा अपने छोटे छोटे भाइयों के साथ गांव के शमशेर दादा की मजार पर मेला देखने गई थी मेला देखकर वापस आते समय चौकी कुआं खेड़ा की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी वापस आते चौकी के सिपाही ने उसके साथ गलत हरकत करते हुए दुपट्टा पकड़कर खींचा लिया तो उसके भाईयो के विरोध करने पर सिपाही के बीच कहासुनी होने लगी l

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव छोटी खजुरिया निवासी छात्रा कुमारी डोली पुत्री राजाराम पीड़ित छात्रा ने शिकायत कायमगंज कोतवाली में दी और पुलिस अधीक्षक एव जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय पाने के लिए शिकायती पत्र दिया l लेकिन आरोपी दरोगा और सिपाहियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई ना होने पर उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई l

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसके साथ छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियां देने पर दो दरोगा और 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है l कोर्ट का आदेश मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है l

Farrukhabad1

May 26 2023, 18:53

*इग्नू की नीति जब चाहो तब प्रवेश पाओ*


फर्रुखाबाद l इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ में अतिरिक्त निदेशक डा० अनिल कुमार मिश्र ने शुक्रवार को डी०एन० कालेज स्थित अध्ययन केन्द्र का निरीक्षण किया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ ने पिछले लगभग 36 वर्षों में अभूतपर्व प्रगति की है। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम द्वारा 300 से अधिक पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। इनमें परास्नातक डिग्री, परास्नातक डिप्लोमा, स्नातक, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स सम्मिलित हैं। इग्नू अध्ययन केन्द्र (2729) डी. एन. कालेज, फतेहगढ़ पर हिन्दी, अंग्रेजी, लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास, अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र में एम०ए०, एम०काम०, एम०एस० डब्ल्यू०, बी०ए०, बी०काम०, बी०एस० डब्ल्यू0. ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबन्धन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, भोजन एवं पोषण प्रमाणपत्र तथा प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण में प्रमाण पत्र कार्यक्रम उपलब्ध हैं।

इग्नू की प्रवेश नीति "जब चाहो तब प्रवेश पाओ" के अन्तर्गत दो प्रवेश सत्रों - जनवरी एवं जुलाई सत्र के अन्तर्गत छात्र वर्ष में कभी भी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं तथा सामान्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार की न्यनूतम अंक सीमा, अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। इग्नू की विशेषताओं को बताते हुए अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि छात्र अपनी सुविधा, समय एवं स्थान के अनुसार अध्ययन कर सकता है तथा परीक्षा किसी भी जिले जहाँ इग्नू द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाया गया हो, वहाँ से दी जा सकती है। इस समय इग्नू के 300 से अधिक कार्यक्रमों के लिए जुलाई 2023 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 है। उन्होंने बताया कि इग्नू का प्रयास है कि हर गाँव से कम से कम पांच पुरूष अथवा महिलाएं उच्चतर शिक्षा से जुड़े। इस कार्य में इग्नू की शिक्षण पद्धति में अन्तर्निहित लचीलापन अत्यन्त सहायक सिद्ध होगी।जुलाई, 2023 में इग्नू के बी.ए., बी.कॉम., बी.एस.सी. कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले जाति अनुसूचित जनजाति के.l अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरना है।इग्नू में योग, जलवायु परिवर्तन, पर्यटन, फारसी भाषा, जापानी भाषा, जर्मन भाषा, स्पेनिश भाषा एवं संस्कृति, कोरियाई भाषा एवं संस्कृति, फैशन डिजाइन, आदिवासी अध्ययन, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, डॉ. बी. आर. अम्बडेकर के जीवन एवं विचार में प्रमाण पत्र एवं वस्तु एवं सेवाकर (GST) में जागरूकता कार्यकम जैसे कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं।

नयी शिक्षा नीति के अन्तर्गत अब विद्यार्थी दो डिग्री कोर्स एक साथ कर सकते हैं इनमें एक फेस टु फेस मोड में तथा दूसरा इग्नू की दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अथवा दोंनो कोर्स इग्नू के माध्यम से हो सकते हैं। इस प्रकार पूर्ण किये गये दोनों कोर्स वैध हैं।डॉ0 विनोद कुमार तिवारी, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र (2729) डी. एन. कालेज, फतेहगढ़ ने इग्नू परीक्षा, प्रवेश, काउन्सिलिंग पद्धति तथा अध्ययन केन्द्र पर उपलब्ध कार्यक्रमों एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। इग्नू की सत्रांत परीक्षायें 1 जून, 2023 से प्रारम्भ होगीं। लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिन पर 66 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके प्रवेशपत्र इग्नू की वेबसाईट wwww.ignou.ac.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं। प्रवेशपत्र पर उनका परीक्षा कार्यक्रम भी दिया गया है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी प्रवेशपत्र तथा परिचय पत्र साथ लायें। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ / इन्टरनेट डिवाइस, नकल सामग्री या अन्य कोई अनुचित साधन अपने साथ न रखें। इग्नू द्वारा एक प्रश्नपत्र के लिए एक उत्तरपुस्तिका ही दी जायेगी। अब अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाती है अतः परीक्षार्थी सारगर्भित उत्तर लिखें ताकि एक ही कापी में सभी प्रश्नों के उत्तर पूर्ण हो सकें। डॉ. मनोज गर्ग, प्राचार्य डी.एन. कालेज फतेहगढ़ ने महाविद्यालय में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र को किसी भी कार्यक्रम को सम्पादित करने के लिए हर प्रकार की सुविधा देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डा० मुकेश सिंह राठौर, डा० विनीता वर्मा, डा० हरिशिव नाथ गुप्ता, डा० प्रज्ञा त्रिपाठी, विनय बाथम, डा० सतेन्द्र कुमार, पंचम कुमार, रामनरेश यादव, मो० आमीन, डा० अजहर आलम, डा० अशोक शर्मा, प्रियान्शु सिन्हा, आशुतोष पाण्डेय, रनवीर सिंह, दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 25 2023, 19:40

*डीएम ने स्वास्थ्य विभाग में काम न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश*


फर्रुखाबाद l डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य महकम के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं ले रहे आशा,एएनएम, सी एच ओ, बीपीएम, बीसीपीएम के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। आयुष्मान कार्ड की प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाए और कितने कार्ड बने की सूचना से अवगत कराया जाए। बैठक में बताया गया कि Chc कमालगंज की परफॉर्मेंस सबसे खराब है। डीपीएम से डॉक्टर के खाली पदों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जननी सुरक्षा योजना/ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियो को ससमय भुगतान कराने के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव की संख्या में और सुधार करने के निर्देश दिए। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए। अरबन एरिया में तैनात चिकित्सक सभी अपने निर्धारित समय सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक PHC से में OPD करे। अन्यथा की दशा में कार्यवाही की जाएगी। MOIC लिंजीगंज को सभी डॉक्टर की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 25 2023, 19:28

*इग्नू की परीक्षाएं 1 जून से*


फर्रुखाबाद। l इंदिरा गान्धी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के डी०एन० कॉलेज, फतेहगढ़ अध्ययन केन्द्र पर सत्रांत परीक्षायें 1 जून, 2023 से प्रारम्भ हो रही हैं जो कि 9 जुलाई 2023 तक चलेंगीं । इस अवसर पर परीक्षा तैयारियों का जायजा लेने तथा जुलाई सत्र में प्रवेश सम्बन्धी जानकारी देने के लिए इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के अतिरिक्त निदेशक डा0 अनिल कुमार मिश्र 26 मई को अध्ययन केन्द्र पर आ रहे हैं। दोपहर 12:30 बजे प्रेसवार्ता भी करेंगे। यह जानकारी

डॉ० विनोद कुमार तिवारी कोआर्डीनेटर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय ने दी है l